पिछले करीब 21 घंटे से दिल्ली और मुंबई के बीबीसी दफ्तर में आयकर विभाग की टीम डटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक टैक्स में गड़बड़ी को लेकर बीबीसी दफ्तर में ये तलाशी अभियान चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सर्वे तीन दिन तक जारी रहेगा. कल दोपहर करीब 12 बजे आयकर विभाग की टीमें बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में पहुंची थीं. बीबीसी पर इंटरनेशनल टैक्सेशन और ट्रांसफर प्राइसिंग में धांधली का आरोप है.
Income Tax officials conducted surveys at BBC offices in Delhi and Mumbai over allegations of international taxation. Watch this video to know about latest updates on this.