भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. साउथैम्पटन में बारिश के कारण मैच नहीं शुरू हो पाया. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होना था. अंपायर्स ने बारिश के रुकने का इंतजार किया. लेकिन वो थमने का नाम नहीं ले रही थी. भीगी आउटफील्ड और लगातार होती बारिश के कारण अंपायर्स ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया.
Heavy rain in Southampton took a massive toll on the WTC final between India and New Zealand on Friday as the play on day 1 was called off due to a wet outfield. Watch the video for more information.