scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day 2022: बापू से लेकर सावरकर को नमन, मोदी ने लाल किले से क्रांतिकारियों को यूं किया याद

Independence Day 2022: बापू से लेकर सावरकर को नमन, मोदी ने लाल किले से क्रांतिकारियों को यूं किया याद

आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश भर में अमृत महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस मौके पर लाल किले के समारोह की भी भव्य तैयारी की गई है. पहली बार तोपों का सलामी में स्वदेशी तोप होवित्जर को शामिल किया गया है. मुख्य समारोह की शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई. परंपरा के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले राजघाट में बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इसके बाद वो लाल किले पर पहुंचे जहां कार्यक्रम होता है. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया. गार्ड ऑफ ऑनर का मुआयना करने के बाद उन्होंने तिरंगा फहराया और फिर देश के नाम संबोधन दिया. देखें क्या बोले पीएम मोदी.

PM Modi first arrived at Rajghat to pay tribute to Bapu. After this, he reached the Red Fort where he was welcomed by Defense Minister Rajnath Singh. After inspecting the guard of honor, he hoisted Tiranga and then addressed the nation. Know what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement