scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day 2022: पीएम मोदी ने लाल किले से किन 'पंच प्रण' का किया जिक्र?

Independence Day 2022: पीएम मोदी ने लाल किले से किन 'पंच प्रण' का किया जिक्र?

लाल किले पर पूरी तैयारी और कड़ी सुरक्षा के बीच आज पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के नाम संबोधन भी दिया. इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी को याद किया और कहा कि गांधी का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने खुद को समर्पित कर दिया. लाल किले से पीएम मोदी ने 'पंच प्रण' का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहला प्रण है विकसित भारत, अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए. दूसरा प्रण है गुलामी के हर अंश से मुक्ति का प्रण, किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना. देखें ये वीडियो.

After hoisting the tiranga at the Red Fort, PM Narendra Modi addressed the nation. He mentioned 'Panch Prana'. He said that the first vow is a developed India, and the second vow is the vow of freedom from every part of slavery. Watch this video.

Advertisement
Advertisement