scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day 2022: मोदी ने दिलाया महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प, देखें क्या बोले पीएम

Independence Day 2022: मोदी ने दिलाया महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प, देखें क्या बोले पीएम

PM Modi's Speech: लाल किले पर पूरी तैयारी और कड़ी सुरक्षा के बीच आज पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्र के नाम संबोधन भी दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज किसी न किसी कारण से हमारे अंदर विकृति आई है, हमारे बोल चाल में, हमारे स्वभाव में, हम नारी का अपमान करते हैं. मोदी ने महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प दिलाया और कहा कि क्या हम स्वभाव से, संस्कार से, रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं. नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है. देखें ये वीडियो.

On the occasion of 75th Independence Day, PM Modi said that today due to some reasons there has been a distortion in us that we are insulting women. Modi took a pledge not to insult women and said that women's pride is going to be a huge asset in fulfilling the dreams of the nation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement