इंडिया टुडेप ग्रुप ने उन भावुक पलों को तकनीक में पिरो कर इस अंदाज में पेश किया है जो रुह को छुने वाले वक्त के गवाह रहे हैं. हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेस यानी एआई तकनीक के जरिए आजादी के दौर के महापुरुषों को एक साथ लाकर राष्ट्रगान को एक नए अंदाज में पेश किया है. आप जो देखने जा रहे हैं वो हमारे इतिहास के गौरवशाली दौर, शानदार भविष्य का अदभुत मिलन हैं. देखें ये वीडियो.