scorecardresearch
 
Advertisement

छोटे किसानों के कल्याण पर सरकार का है पूरा ध्यान, स्वतंत्रता दिवस पर बोले PM Modi

छोटे किसानों के कल्याण पर सरकार का है पूरा ध्यान, स्वतंत्रता दिवस पर बोले PM Modi

आजादी के जश्न मे आज देश का जोश हाई है-. आज वो दिन है जब हमने स्वतंत्रता का वो लम्हा देखा था जिसका हमें इंतजार था. आज हम आजाद हैं लेकिन यहां तक के सफर का आसान नहीं था. लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, कोरोना, कश्मीर तक बंटवारे तक के मुद्दों पर सीधी बात की. इस दौराव प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावों कराने की ओर भी इशारा किया. वहीं कश्मीर समेत दूसरे राज्यों की जुड़ती सीमा पर जवान मुस्तैद रहे और लोग हर्षोल्लास से आजादी का जश्न मनाते दिखाई दिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Prime Minister Modi mentioned the issues of farmers, Corona to Kashmir in his address. During this visit, Prime Minister Modi also indicates the elections in Jammu and Kashmir. On the other hand, people were seen celebrating independence day with joy. Watch video.

Advertisement
Advertisement