scorecardresearch
 
Advertisement

सड़क से लेकर सरहद तक, Independence Day को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा

सड़क से लेकर सरहद तक, Independence Day को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का पहरा

आजादी का जश्न मनाने के लिए लाल किला तैयार है. 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले की ऐसी किलेबंदी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके. आसमान से जमीन तक नजर है. चप्पे-चप्पे पर पहरा है. चप्पे-चप्पे पर पहरा है, सात लेयर वाली सुरक्षा है. एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात है. 350 से ज्यादा कैमरे से निगरानी भी की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली आने वाली हर सड़कों पर बैरिकेंडिंग हैं. कोई भी गाड़ी बिना जांच के राजधानी में दाखिल नहीं हो सकती. गाज़ियाबाद-नोएडा-गुरुग्राम-फरीदाबाद और दूसरे बॉर्डर पर भारी वाहनों की एंट्री भी रोक दी गई है. वहीं 15 अगस्त को लेकर सरहद पर भी जबरदस्त तैयारी है. सुरक्षा बल आजादी का जश्न भी मना रहे हैं और सीमा पार वाली हर साजिश पर नजर भी गड़ाए हुए हैं. देखें वीडियो.

The Red Fort is ready to celebrate the 75th independence of the country. During this security arrangements of Red Fort tightened. 7 layers of security arrangement are made around the Red Fort. An Anti-drone system is deployed. Along with this, there are barricading on every road coming to Delhi. No vehicle can enter the capital without checking. The entry of heavy vehicles has been prohibited. Apart from that Indian forces keeping their sharp eyes on international borders in threat of terrorist attack alert. Watch video.

Advertisement
Advertisement