पीओके और कश्मीर को लेकर बार-बार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेइज्जत होने वाले इमरान खान ने फिर से शर्मिंदगी उठाने की तैयारी कर ली है. गिलगित-बाल्टिस्तान में तेजी से जोर पकड़ते आजादी के नारों के बीच इमरान ने ध्यान भटकाने के लिए एक नया दांव खेला है. रविवार को इमरान ने गिलगित की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गिलगित-बाल्टिस्तान को अंतरिम प्रांत का दर्जा देने का ऐलान किया. इमरान खान के इस प्रस्ताव को भारत ने भी फौरन खारिज कर दिया है. देखें वीडियो.
Pakistan Prime Minister Imran Khan on Sunday announced his government's decision to accord 'provisional provincial status' to Gilgit Baltistan, a part of Pakistan-occupied-Kashmir (PoK). Gilgit Baltistan is part of undivided Jammu and Kashmir which acceded to India. India has registered its strong opposition to the move. Watch the video for more details.