scorecardresearch
 
Advertisement

Russia से ये खतरनाक मिसाइल खरीद सकता है भारत, S-400 Missile System का है अपडेट वर्जन

Russia से ये खतरनाक मिसाइल खरीद सकता है भारत, S-400 Missile System का है अपडेट वर्जन

India को Russian S-400 Missile Defence System मिलने शुरू हो गए हैं. रूस के Deputy Prime Minister Yuri Borisov ने इस बीच भारत को ऐसा पहला देश बताया है, जो Russian S-500 Missile Defense System खरीद सकता है. Russian News Agency Sputnik को दिए एक इंटरव्यू में Borisov ने कहा, 'अगर भारत इन Modern Equipment को खरीदने की इच्छा जाहिर करता है. तो भारत इस लिस्ट में शामिल होने वाला पहला देश होगा.' Mosco-S-500 का निर्यात तभी करेगा जब ये सिस्टम रूसी सैनिकों को जरूरी मात्रा में वितरित किए जाएंगे. ऐसे में हम आपको S-500 की खासियत बता रहे हैं. S-500 'प्रोमेटी' मिसाइल प्रणाली के लिए सबसे अच्छी Russia Mobile Service है, ये Powerful है. इसमें लगी मिसाइलें लक्ष्य को पलक झपकते ही नश्तोनाबूद करने की ताकत रखती हैं. S-500 मिसाइल सिस्टम को रूसी हथियार कंपनी अल्माज-एनेटी कॉर्पोरेशन ने बनाया है. यह वही कंपनी है, जिसने इसके पहले S-300 और S-400 को बनाया है. रूस का दावा है कि इस सिस्टम के अत्याधुनिक रडार से दुश्मनों के स्टील्थ लड़ाकू विमान भी बच नहीं पाएंगे.

Advertisement
Advertisement