scorecardresearch
 
Advertisement

India-China LAC Dispute: LAC पर तनाव को लेकर भारत-चीन की अहम बैठक, क्या बनेगी बात?

India-China LAC Dispute: LAC पर तनाव को लेकर भारत-चीन की अहम बैठक, क्या बनेगी बात?

पूर्वी लद्दाख में LAC विवाद को लेकर आज फिर चीन सेना के साथ भारतीय सैन्य अधिकारियों की बैठक की गई. ये 16वें दौर की बातचीत है. इससे पहले 11 मार्च को 15वें दौर की बैठक हुई थी, जिसमें LAC पर विवादित जगहों से चीनी सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर चर्चा हुई थी. उसी मुद्दे पर आज फिर सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं. भारतीय सीमा के चुशूल-मोल्डो में ये बैठक चल रही है. एसएसी पर क्या हालात हैं इस पर आजतक संवाददाता मनजीत नेगी ने वायुसेना अध्यक्ष वीआर चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की और चीन सेना के साथ भारतीय सैन्य अधिकारियों की बैठक पर भी बात की गई. देखें ये एपिसोड.

The 16th round of India-China corps commander level talks are underway at the Chushul-Moldo border meeting point on the Indian side. The talks are being held for disengagement along the LAC in Eastern Ladakh. The latest round of talks comes after a gap of at least four months. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement