अब तक चीन लद्दाख में ज्यादा सक्रिय था. लेकिन अब वो अरुणाचल प्रदेश में भी हिंसक संघर्ष कर रहा है. भारत और चीन के बीच कुल 3 हज़ार 488 किलोमीटर लंबी LAC है, जिसमें लद्दाख के बाद सबसे लंबी सीमा अरुणाचल प्रदेश में ही चीन के साथ लगती है. अरुणाचल प्रदेश में 1 हजार 126 किलोमीटर की LAC है.
Till now China was more active in Ladakh. But now it has started tension in Arunachal Pradesh as well. There is a total of 3,488 kilometers long LAC between India and China, in which Arunachal Pradesh shares the longest border with China after Ladakh.