चीन ने तवांग के आस-पास हवाई अड्डे से लेकर रेलवे टर्मिनल्स और चौड़ी सड़कें, सब कुछ बनाकर तैयार रखा है, जिनकी मदद से वो कुछ ही घंटों में अपने हजारों सैनिकों को LAC पर तैनात कर सकता है. जबकि यही काम करने में हमें 1 हफ्ते से 10 दिन का समय लगेगा. क्योंकि भारत ने इन 75 वर्षों में सीमा रेखा पर अपना कोई Infrastructure तैयार नहीं किया. देखें.
China has prepared everything from the airport to railway terminals and wide roads around Tawang, with the help of which it can deploy thousands of its soldiers on LAC within a few hours. While it will take us 1 week to 10 days to do the same work. Because India did not prepare any of its infrastructure on the borderline in these 75 years. Watch