scorecardresearch
 
Advertisement

चीन को पस्त करने के लिए भारत ने इतने स्तर पर रचा चक्रव्यूह, देखें रिपोर्ट

चीन को पस्त करने के लिए भारत ने इतने स्तर पर रचा चक्रव्यूह, देखें रिपोर्ट

चीन अपनी चालबाजियों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. तीन महीने से लद्दाख में एलएसी पर तनाव बना हुआ है. बातचीत जारी है लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा. दरअसल ये चीन की नीति रही है. एक तरफ वह बातचीत में उलझाए रखता है और दूसरी तरफ वह एक-एक कदम बढ़ाकर जमीन कब्जाने की कोशिश करता है. चीन जिस तरह बार-बार अपनी बात से मुकर रहा है और LAC पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाता जा रहा है, उससे एक बात तो साफ है कि चीन अब बातों से तो मानने वाला नहीं है. यही वजह है कि भारत चीन पर शिकंजा कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. अब भारतीय सेना ने LAC पर कई अलग-अलग स्तर पर चीन को घेरना शुरू कर दिया है. देखिए ये वीडियो.

India and Chian are currently in midst of a border standoff, have agreed to disengage and de-escalate tensions at the LAC. Tension on LAC is continuing from three months now. Several multi-level talks have undergone but no solution is found yet. But no one can trust China and its false promises. Indian Army has started to sharpen its strategy over LAC on various levels. Watch this video.

Advertisement
Advertisement