scorecardresearch
 
Advertisement

सर्दियों में चीन के खिलाफ क्या है भारत की तैयारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

सर्दियों में चीन के खिलाफ क्या है भारत की तैयारी, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच संघर्ष के जो बिंदु बचे हैं उसमें पैंगोंग शो शामिल हैं. ये धरती पर सबसे उच्चाई पर स्थित एक झील है. ये खारा पानी का झील है. जो ठंड के मौसम में झील का पानी बिल्कुल जम जाता है. उन परिस्थितियों में सेना को डटे रहना मुश्किल होता है. लेकिन भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है. गलवान में टकराव की स्थिति खत्म हो गई है, लेकिन सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. वीडियो में देखें सर्दियों में चीन के खिलाफ क्या है भारत की तैयारी.

While the standoff along the LAC in eastern Ladakh is not showing signs of simmering down, the unforgiving winter weather has started to take its toll on the troops. In the Pangong sector, where the situation has been particularly tense since August 29, the edges of the Pangong lake have begun to freeze this week. Watch in this video the Indian army preparedness for winter to tackle Chinese PLA troops.

Advertisement
Advertisement