लद्दाख में पैंगोंग झील के पास अपनी पिटाई से बौखए चीन ने टैंकों की तैनाती कर दी है. चीन को जवाब देने के लिए भारत ने भी टैंकों की टुकड़ी को मैदान में उतार दिया है. 29 अगस्त को चीन को खदेड़कर काला टॉप पहाड़ी पर भारतीय सेना ने जो परचम लहराया है उससे चीन बुरी तरह तिलमिला गया है. काला टॉप ही वो जगह है जहां कब्जे के लिए चीन ने 29 अगस्त को घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारत के स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवानों की जांबाजी ने घुसपैठियों को खदेड़ दिया. 29 अगस्त की रात पैंगोंग झील के पास जो हुआ उसकी पूरी इनसाइड स्टोरी देखिए, चित्रा त्रिपाठी के साथ.