चीन ने जो कभी सोचा नहीं था वो हो गया. चीन ने पैंगोंग के आसपास आगे बढकर भारत को दबाव में लेने की कोशिश की लेकिन इसके जवाब में भारत ने उसके लिए ऐसा चक्रव्यूह रच दिया कि उसकी आंखें खुल गई. इसके लिए भारत ने छेड़ा ऑपरेशन स्नो लेपर्ड. तीन महीने तक चीनी सेना के पीछे हटने का इंतजार करने के बाद सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे और कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने इस ऑपरेशन को हरी झंडी दिखाई थी. मकसद था एलएसी पर उन ऊंची चोटियों पर कब्जा करना जो रणनीतिक रूप से अहम थी. इस वीडियो में समझें पूरा ऑपरेशन और इसकी अहमियत.
The Indian Army waited for three months of planning before it executed ‘Operation Snow Leopard’ to control key heights along the Line of Actual Control (LAC) in eastern Ladakh. In a swift operation, the Army took control of posts on south and north bank of Pangong Tso and at other locations in eastern Ladakh to keep a hawk-eye vigil on Chinese-held positions. Watch the video for more information.