अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को भारत-चीन के बीच झड़प को लेकर संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा जारी है. हंगामे की वजह से लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि चीन लगातार घुसपैठ कर रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है.
Parliament witnessed huge uproar over clash between the Indian and Chinese armies on December 9 in Tawang, Arunachal Pradesh. Congress President Mallikarjun Kharge has alleged that China is continuously intruding and the government has remained a mute spectator.