scorecardresearch
 
Advertisement

India China Clash: चीन के सरकारी अखबार क्यों दे रहे हैं भारत को युद्ध की धमकी?

India China Clash: चीन के सरकारी अखबार क्यों दे रहे हैं भारत को युद्ध की धमकी?

क्या भारत और चीन के बीच युद्ध होने वाला है? लद्दाख के एलएसी पर स्थितियां ऐसा ही कुछ इशारा कर रही हैं. अगर युद्ध नहीं होना है तो नतीजा क्यों नहीं निकल पाया है. क्यों दोनों तरफ तोपें खड़ी हैं और बातचीत बेनतीजा रह रही है. सेनाओं के बीच कुछ ही मीटर का फासला है. हवाओं में फाइटर प्लेन गरज रहे हैं. चीन की धोखेबाजी का पूर्वानुमान संभव ही नहीं है. एलएसी पर सेनाओं की तैनाती को देखकर, हम बताएंगे कि स्थितियां क्या होने वाली हैं. देखिए विश्लेषण हमारे खास कार्यक्रम युद्ध आखिरी रास्ता में, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement