scorecardresearch
 
Advertisement

13 घंटे बातचीत! China को दो टूक- LAC पर विवादित जगह से पीछे हटे ड्रैगन

13 घंटे बातचीत! China को दो टूक- LAC पर विवादित जगह से पीछे हटे ड्रैगन

भारत और चीन की तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए कल छठवीं बार कमांडर लेवर की बैठक हुई. ये बैठक करीब 13 घंटे तक चली. बातचीत के दौरान दोनों तरफ से सख्त रुख देखने को मिले. हालांकि भारत ने साफ कहा है कि चीन को तनाव वाली जगह से पीछे हटना होगा. चीन के अड़ियल रवैये की वजह से जल्द तनाव खत्म होने के आसार कम लग रहे हैं. देखें कल बैठक के दौरा न क्या हुआ.

The sixth Corps Commander-level meeting between India and China on the issue of Ladakh stand-off concluded on Monday night after 13 hours of marathon talks. India asked China for concrete and complete troop disengagement from the friction points at Pangong Tso, Chushul and Gogra-Hotsprings as well as finalisation of the roadmap for de-escalation along the entire frontier in eastern Ladakh. Watch the video.

Advertisement
Advertisement