अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों देशों के कई सैनिक घायल हुए हैं. घायल भारतीय सैनिकों को गुवाहाटी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चीन ने हिंसक संघर्ष के लिए अरुणाचल के तवांग को ही क्यों चुना, इस वीडियो में जानिए.
There was a clash between Indian and Chinese soldiers in the Tawang sector of Arunachal Pradesh. Many soldiers from both countries were injured in this skirmish. The injured Indian soldiers have been admitted to a hospital in Guwahati. Why China chose Arunachal's Tawang for violent conflict, watch this video report.