भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में बयान दिया. उन्होंने बताया कि सीमा पर स्थिति में कुछ सुधार हुआ है. मंगलवार को लोकसभा में उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा की थी. विदेश मंत्री ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का सम्मान किया जाना चाहिए और इस पर पेट्रोलिंग शुरू की जा रही है.