scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, DRDO ने जवानों के लिए बनाईं बख्तरबंद गाड़ियां

LAC पर चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, DRDO ने जवानों के लिए बनाईं बख्तरबंद गाड़ियां

एलएसी पर चीन से तनातनी के बीच आज एक बड़ी खबर सामने आयी है. सीमा पर सैनिकों को पहुंचाने के लिए डीआरडीओ यानि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सेना की मदद का फैसला लिया है. लेह में सैनिकों को पहुंचाने के लिए 8 बख्तरबंद गाड़ियां डीआरडीओ ने तैयार की है जो सीमा पर पहुंच चुकी है. फिलहाल ट्रायल के लिए इन बख्तरबंद गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. चीन के पास पहले से ही इस तरह की गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहा है. अब बर्फीले और पहाड़ी इलाकों में पुहंचना आसान हो जाएगा. देखें वीडियो.

Border tension remains continues at LAC between India and China from the last four months. China armed forces prepared their armored vehicles for a tough situation. To counter China, India deploys Amphibious Armoured Vehicles In Eastern Ladakh prepared by TATA-DRDO WhAP. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement