scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: चीन के साथ 2-3 दिन में कोर कमांडर स्तर की बातचीत संभव

VIDEO: चीन के साथ 2-3 दिन में कोर कमांडर स्तर की बातचीत संभव

LAC पर जारी तनाव कम करने के लिए भारत लगातार कोशिशों में जुटी है. लेकिन चीन अड़ियल रवैया अपनाए हुए है. इन सबके बीच कल दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें तैयारियों पर बात हुई. साथ ही चीन के साथ होने वाले कोर कमांडर स्तर की बातचीत के लिए एजेंडे पर भी चर्चा हुई. 4 सितंबर को मास्को में राजनाथ सिंह औऱ चीनी रक्षा मंत्री की मुलाकात हुई थी. चीन को दो टूक बता दिया गया था सेना को पीछे हटाना ही होगा. SCO मीटिंग के दौरान जयशंकर-वांग यी की मुलाकात का आज 9वां दिन है. फिर भी LAC पर भारतीय और चीनी फौज आमने-सामने खड़ी हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

India and China are likely to hold another round of Corps Commander-level meeting in the next two-three days. The meeting would come at a time when tensions persist between the two sides despite several rounds of military, diplomatic and two top ministerial-level talks involving Defence Minister Rajnath Singh and External Affairs Minister S Jaishankar. A high level meeting was held in Delhi yesterday to discuss the agenda for Corps Commander-level meet.

Advertisement
Advertisement