scorecardresearch
 
Advertisement

Super Exclusive: LAC के ऊपर से आजतक का 'एरियल सर्वे', तनाव वाली हर पोस्ट का देखें हाल

Super Exclusive: LAC के ऊपर से आजतक का 'एरियल सर्वे', तनाव वाली हर पोस्ट का देखें हाल

भारत-चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों देश के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गलवान घाटी में दोनों देश की सेनाओं के बीच झड़प के बाद से ही दोनों देशों के बीच सैन्य-कूटनीतिक लेवल पर कई बार बातचीत हुई. लेकिन इन बातचीत के प्रयासों का कोई ठोस परिणाम नहीं निकला, कारण रहा चीन की धोखेबाजी. इस सबके बीच प्रधानमंत्री से लेकर सेना के सभी प्रमुख अफसरों ने LAC पर जाकर जवानों का हौसला बढ़ाया और चीन को कड़ा संदेश भी दिया है. वहीं चीन भी अब मजबूर होकर भारत से बातचीत के लिए गुहार लगा रहा है. आजतक के इस खास प्रोग्राम में हमने एक वर्चुअल एर‍ियल सर्वे किया और एलएसी पर मौजूदा हालात को समझने की कोशिश की. देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement