लद्दाख में एलएसी पर चीन की हिमाकतों का सिलसिला अब ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. इसका भारत ने पूरा इंतजाम कर लिया है. शांति की भाषा अगर चीन को समझ में नहीं आई तो भारत गोला बारूद की सीधी भाषा के लिए भी पूरी तैयारी कर चुका है. चीन ये नापाक मंसूबा पाले बैठा है कि सर्दियों में लद्दाख में मौसम की मार पड़ेगी और उसका पलड़ा भारी पड़ेगा. लेकिन उसे इस बात का अहसास नहीं होगा कि भारतीय शूरवीरों के लिए हमारी सेना ने क्या साजो सामान जुटाए हैं. इस वीडियो में जानें क्या है सेना का ऑपरेशन स्नो लेपर्ड, जिससे सकते में है चीन.
The Indian Army launched Operation Snow Leopard after China failed to move back and restore status quo ante in eastern Ladakh. The Army finally launched the operation, occupied a number of strategic heights and strengthened its presence in the region. In this video, understand what is operation snow leopard.