पिछले लगभग पांच महीनों से लद्दाख सरहद पर भारत और चीनी सेना युद्ध के मोर्चे पर तैनात हैं. 'आजतक' की टीम लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से भारतीय सेना के शौर्य को दिखा रही है. लेह से कई किलोमीटर दूर पूर्वी लद्दाख में सरहद पर भारतीय सेना के सैनिक और टैंक किस तरह से चीन के छक्के छुड़ाने के लिए तैयार हैं, ये हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे. हम आपको बताएंगे दुनिया के सबसे अचूक टैंक माने जाने वाले टी-90 भीष्म टैंक की खूबियां. टी-90 भीष्म टैंक में मिसाइल हमले को रोकने वाला कवच है. इसमें शक्तिशाली 1000 हॉर्स पावर का इंजन है. यह एक बार में 550 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है. इसका वजन 48 टन है. यह दुनिया के हल्के टैंकों में एक है. देखें चीन के खिलाफ भारतीय सेना की क्या है तैयारी.
The Indian Army has deployed T-90 and T-72 tanks along with the BMP-2 Infantry Combat Vehicles near the Line of Actual Control in the Chumar-Demchok area in Eastern Ladakh. Amid the ongoing tension between India and China, a team of AajTak has reached Ladakh. In this video, watch how the Indian Army is preparing to combat against China.