scorecardresearch
 
Advertisement

LAC Tension: China से तनाव के बीच Ladakh पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे

LAC Tension: China से तनाव के बीच Ladakh पहुंचे सेना प्रमुख नरवणे

चीन की ओर से एक बार फिर धोखा किया गया है. ईस्टर्न लद्दाख इलाके में पैंगोंग झील के पास 29-30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की और समझौते को तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि, भारतीय सेना के जवानों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया था. इस दौरान दोनों देशों के जवानों के बीच झड़प भी हुई थी. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज सुबह लद्दाख पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दक्षिण पेंगोंग और अन्य जगहों पर हालात का जायजा लिया. देखें वीडियो.

Army chief General MM Naravane has arrived in Ladakh on Thursday morning to take stock of operational issues and ground situation amid border tension between India and China on south Pangong region. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement