scorecardresearch
 
Advertisement

India-China tension: ऑपरेशन काला टॉप से बौखलाया चीन, आमने-सामने दोनों देशों के टैंक्स

India-China tension: ऑपरेशन काला टॉप से बौखलाया चीन, आमने-सामने दोनों देशों के टैंक्स

लद्दाख में पैंगॉन्ग झील के पास अपनी पिटाई से बौखआए चीन ने टैंकों की तैनाती कर दी है. चीन को जवाब देने के लिए भारत ने भी टैंकों की टुकड़ी को मैदान में उतार दिया है. 29 अगस्त को चीन को खदेड़कर काला टॉप पहाड़ी पर भारतीय सेना ने जो परचम लहराया है उससे चीन बुरी तरह तिलमिला गया है.एक तरफ चीन LAC के नजदीक में चालबाजी कर रहा है, तेवर दिखा रहा है तो दूसरी तरफ वो बातचीत की टेबल पर बैठा है, भारत से बातचीत का ढोंग कर रहा है.चीन सिर्फ तनाव कम करने का दिखावा कर रहा है. ऐसा कम ही होता है जब भारत और चीन के टैंक आमने-सामने हो. इसका साफ मतलब है कि LAC पर तनाव काफी बढ़ गया है. चीन की ये बौखलाहट 29 अगस्त की रात को पड़ी मार को लेकर भी है. देखें ये रिपोर्ट.

The situation in eastern Ladakh remains sensitive with both China and India deploying tanks and additional troops along the LAC. According to sources, Indian and Chinese tanks have been stationed within firing distance of each other even as fresh military talks continue for the second day on Tuesday. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement