scorecardresearch
 
Advertisement

India- China में फिर बढ़ा तनाव, 40-50 चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश!

India- China में फिर बढ़ा तनाव, 40-50 चीनी सैनिकों की घुसपैठ की कोशिश!

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार की घटना के बाद एक बार फिर भारत और चीन की सेना के सैनिक आमने-सामने आए हैं. पैंगोंग के पास रेजांग ला में करीब 40-50 सैनिक दोनों ओर से आमने-सामने आए.इस इलाके में भारतीय सेना के जवानों का कब्जा है, लेकिन चीनी सेना के 40-50 सैनिक इनके सामने आ गए. चीन की ओर से कोशिश की गई है कि भारतीय जवानों को हटाया जाए और उस रेजांग ला की ऊंचाई पर कब्जा कर लिया जाए. हालांकि, चीनी सेना इसमें सफल नहीं हो पाई है.

A day after shots were fired at the Line of Actual Control in Ladakh, Indian and Chinese soldiers are engaged in a fresh standoff at the heights around Rezang La. There are 40-50 Chinese troops facing-off with Indian troops that were holding on to mountain heights.

Advertisement
Advertisement