scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर China को सबक सिखाने के लिए Indian Army ने बनाया प्लान, देखें VIDEO

LAC पर China को सबक सिखाने के लिए Indian Army ने बनाया प्लान, देखें VIDEO

58 साल पुराना वो युद्ध आज भी हर हिंदुस्तानी के सीने में किसी ज्वालामुखी की तरह दहकता है. वक्त हर घाव को भर देता है लेकिन चीनी धोखे के उस घाव को नहीं जो 1962 में हिंदुस्तान के विश्वास और आत्मसम्मान पर लगा था. इसीलिए हिंदुस्तान उसी दिन से अलर्ट हो गया था और वो चुस्ती 29 अगस्त की रात को भी दिखी जब चीन के 200 सैनिकों को पैंगॉन्ग त्सो झील के इलाके से हमारे जांबाजों ने मार भगाया. लेकिन हिंदुस्तान की तैयारी इससे कही आगे की है. भारत ने तय कर लिया है कि अबकी बार चीन को ऐसा सबक सिखाना है कि वो अपनी चौहद्दी में रहना सीख जाए. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement