एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनातनी और बढ़ गई है. भारत और चीन दोनों तरफ से टैकों की तैनाती कर दी गई है. दोनों तरफ की टैंकों की टुकड़ी एक-दूसरे की फायरिंग रेंज में आ गई है. पैंगॉन्ग झील इलाके के काला टॉप पर इस वक्त भारतीय सेना का कब्जा है. खबर है कि चीनी सेना हल्के और भारी दोनों तरह के टैकों से लैस है. इस बीच ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बैठक चल रही है. वहीं सूत्रों से खबर आ रही है कि चीन के मसले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हाईलेवल बैठक बुलाई है. बैठक में NSA डोभाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में भारत-चीन बॉर्डर पर हालात की समीक्षा की जाएगी. देखें वीडियो.