scorecardresearch
 
Advertisement

India-China tension: LAC पर घटेगा तनाव? चीनी रक्षामंत्री की दरख्वास्त मान सकते हैं राजनाथ

India-China tension: LAC पर घटेगा तनाव? चीनी रक्षामंत्री की दरख्वास्त मान सकते हैं राजनाथ

लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. शुक्रवार को राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री वे फेंग से मुलाकात कर सकते हैं. चीन की ओर से इस मुलाकात की अपील की गई थी, जिसे भारत स्वीकार कर सकता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं. जहां पर गुरुवार को उन्होंने रूसी रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी. इसी दौरान गुरुवार को चीन की ओर से अपील की गई थी कि चीनी रक्षा मंत्री वे फेंग भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करना चाहते हैं.

Defence Minister Rajnath Singh is likely to meet his Chinese counterpart in Moscow, government sources said today. "We have received a meeting request. Meeting is likely," the sources said. Chinese Defence Minister Wei Fenghi is believed to have asked for the meeting on the sidelines of a Shanghai Cooperation Organization (SCO) meet.

Advertisement
Advertisement