भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता किया है. इस समझौते के अनुसार, 28 अक्टूबर तक दोनों देश पीछे हटने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. यह कदम दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, सैनिकों के पीछे हटते ही दोनों देश पुनः पैट्रोलिंग गतिविधियां शुरू करेंगे.