पटाखों के धुएं की तरह, कोरोना के धुआं-धुआं होने का शुभारंभ भी इसी दीवाली से होने जा रहा है. दुनिया के कोने-कोने से उम्मीद का दीया जलाकर ये खबरें रौशनी के इस शुभ मौके पर देश में दस्तक दे रही हैं. दुनिया छोड़िए हमारी स्वदेशी कंपनियां भी कोरोना वायरस का टीका बनाने के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं. अब आप उम्मीद कर सकते हैं कि दीवाली का दीया ठंडा पड़ते-पड़ते, कोरोना से बचने की उम्मीद का दीया जल उठेगा. इंडियन फार्मा कंपनी भारत बायोटेक कोरोना वायरस के टीके पर तीसरा और निर्णायक टेस्ट शुरू करने जा रही है. इस टेस्ट में करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. उम्मीद है कि पॉजिटिव रिजल्ट मिलने के बाद ही इसे बाजार में ला दिया जाएगा. देखिए खास कार्यक्रम.