भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत की आबादी चीन की तुलना में 2.9 मिलियन ज्यादा हो गई है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष इसके आकंड़े जारी कर दिए है. भारत का दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत में 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है. यूएन ने पिछले साल ही इस बात का दावा किया था.
India surpassed China in overall population. The UNFPA's State of the World Population report released Wednesday has confirmed that India's population has outstripped China's, with India now at 142.86 crore and China at 142.57 crore.