भारत ने फिर से पाकिस्तान पर स्ट्राइक कर दिया है, और इसकी वजह ये बताई जा रही है कि न्यू पाकिस्तान ग्रुप (NPG) नाम का एक संगठन भारत के खिलाफ 'टेरर प्रॉपेगेंडा' चला रहा है. आने वाले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का माहौल खराब करने के लिए भी पाकिस्तान अपने कुछ प्लानिंग कर रहा था, लेकिन भारत सरकार ने पाकिस्तान के नापाक इरादों पर डिजीटल स्ट्राइक कर दी है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के अनुसार न्यू पाकिस्तान ग्रुप (NPG) भारत के खिलाफ फे़क न्यूज फैलाने के लिए 20 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट बनाए हुए है. देखें ये वीडियो.