विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर हाल ही में भारत के नक्शे को गलत तरीके से दिखाया गया था. अब इस मसले को भारत ने WHO के सामने गंभीर रूप से उठाया है. भारत के द्वारा पहले भी इस मसले पर नाराजगी व्यक्त की गई थी. WHO की वेबसाइट पर जारी एक नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
India has strongly raised the issue of inaccurate depiction of Indian map showing union territories of J&K & Ladakh separately by the World Health Organisation (WHO). The matter was raised by Indian envoy to UN in Geneva Indramani Pandey with WHO Director-General Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus. Watch the video for more information.