scorecardresearch
 
Advertisement

Flood News: 3 महीने में बच्चे को सिर पर रखकर पार करना पड़ा सैलाब! देश भर में टूटा बाढ़ का कहर

Flood News: 3 महीने में बच्चे को सिर पर रखकर पार करना पड़ा सैलाब! देश भर में टूटा बाढ़ का कहर

गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. नवसारी जिले की तीनों नदियां उफान पर हैं. अकेले नवसारी में 40 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बारिश के बीच जिले में NDRF की टीम ने 21 लोगों का रेस्क्यू भी किया है. बाढ़ इतना भयानक रूप ले चुकी है कि तेलंगाना के पैदा पल्ली जिले में 3 महीने के बच्चे को सिर पर टोकरी रखकर बचाया गया. तेलंगाना में इस बार भारी बारिश हो रही है। लोग सकते में हैं। और फ्लैश फ्लड का शिकार हो रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Red alert has been issued in 8 districts of Gujarat. All the three rivers of Navsari district are in spate. In Navsari alone, more than 40 thousand people have been affected by the floods. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement