scorecardresearch
 
Advertisement

Sri Lanka Crisis: 'इस साल भारत ने श्रीलंका की 3.8 बिलियन डॉलर की मदद की', विदेश मंत्री ने दी जानकारी

Sri Lanka Crisis: 'इस साल भारत ने श्रीलंका की 3.8 बिलियन डॉलर की मदद की', विदेश मंत्री ने दी जानकारी

भारत का पडोसी राज्य श्रीलंका इस समय अपने आर्थिक संकट से जूझ रहा है. श्रीलंका में 9 मई को जहां प्रदर्शनकारियों की बगावत का सबसे पहला बिगुल बजाया था. जिस अहम ठिकाने पर सभी प्रदर्शनकारी धमक गए और सुरक्षाबलों की परवाह किए बगैर गेट तोड़ कर घुस गए. वो सबसे महफूज जगह अब प्रदर्शनकारियों के कब्जे में है. भारत की तरफ से आर्थिक मदद की उम्मीद की जा रही थी, इसको लेकर आज प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि श्रीलंका को हर संभव मदद की जा रही है, इस साल हमने श्रीलंका की 3.8 बिलियन डॉलर की मदद की है. देखें ये वीडियो.

Sri Lanka is currently facing an economic crisis. In the press conference today, External Affairs Minister S Jaishankar said that all possible help is being given to Sri Lanka, this year we have helped Sri Lanka for 3.8 billion dollar. Watch this video.

Advertisement
Advertisement