गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल डील का ऐलान हो सकता है. यह डील भारत और इंडोनेशिया दोनों को राफेल, सुखोई-30 जेट और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों से लैस करेगी. ब्रह्मोस भारत की पहली ऐसी क्रूज मिसाइल है जिसका इस्तेमाल तीनों सेनाएं करती हैं. इसकी रफ्तार, सटीकता और मारक क्षमता इसे दुश्मन के लिए घातक बनाती है. यह डील चीन के खिलाफ एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है.