भारत, अफगानिस्तान को लेकर अपनी रणनीति पर आगे बढ़ रहा है. दिल्ली में 10 और 11 नवंबर को अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एनएसए की अगुवाई में ठोस रणनीति की रूपरेखा तैयार हो रही है. अजित डोभाल की अध्यक्षता में होने वाले इस संवाद में 8 देशों ने हिस्सा लिया है. अफगानिस्तान के मसले पर ये तीसरी मीटिंग हो रही है और पहली बार भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है. डोभाल की अध्यक्ष में हो रही इस मीटिंग का एजेंडा एकदम क्लीयर है. आपको दिखाते हैं इस बैठक के मुद्दे क्या क्या हैं.
India's National Security Advisor Ajit Doval on Wednesday chaired the Delhi Security Dialogue on Afghanistan and highlighted the importance of developments in the war-torn country and its implications for the region. India is hosting the Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan in the backdrop of a Taliban takeover in the country in August this year. The key agenda of the NSA-level meeting is recent developments in Afghanistan.