scorecardresearch
 
Advertisement

LAC के बाद LoC पर शांति की पहल, India -Pakistan ने लिया हालात का जायजा

LAC के बाद LoC पर शांति की पहल, India -Pakistan ने लिया हालात का जायजा

भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरलों (DGMO) ने हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत की. दोनों पक्षों में सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए दोनों ओर की सेनाओं ने सभी समझौतों, युद्धविराम का कड़ाई से पालन के लिए सहमति व्यक्त की. ये 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी है. इस तरह LAC के बाद LoC पर शांति की पहल हो रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखो ये वीडियो.

Indian and Pakistani militaries announced on Thursday that they had begun observing a ceasefire along the Line of Control (LoC) in Jammu and Kashmir from the midnight of February 24.The move comes amidst India’s preoccupation with China in Ladakh sector of the Line of Actual Control (LAC). Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement