scorecardresearch
 
Advertisement

India-Pakistan के रिश्ते पर क्या बोले सेना प्रमुख MM Naravane? देखें Video

India-Pakistan के रिश्ते पर क्या बोले सेना प्रमुख MM Naravane? देखें Video

सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे इस वक्त श्रीनगर में हालात का जायजा लेने पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि सीमापार अब भी आतंकवादी कैंप और उनकी आतंकी गतिविधियां अब भी जारी हैं. उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और भारत में लंबे समय से भरोसा नहीं है और किसी पर भरोसा करने में समय लगता है. इसलिए ये हालात आसानी से नहीं बदले जा सकते. देखें वीडियो.

Indian Army Chief General MM Naravane said that the situation between India and Pakistan cannot change overnight due to decades of mistrust. Naravane is in Kashmir to review the prevailing security situation in the Valley. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement