scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस, देखें शहर-शहर का हाल

कोरोना: 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा केस, देखें शहर-शहर का हाल

होली से पहले एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है. संक्रमण की रफ्तार 10 दिनों में डबल हो गई. देशभर में 24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा मामले आ गए. केवल महाराष्ट्र में 25 हजार से ज्यादा नए केस मिले. एक ओर महामारी टेंशन बढ़ा रही है तो दूसरी ओर ढिलाई थम नहीं रही है. तो क्या एक बार फिर लॉकडाउन का ही रास्ता बचा है. कोरोना की सबसे तेज रफ्तार महाराष्ट्र में दिख रही है. 24 घंटे में यहां 25 हजार से ज्यादा केस आए और इसमें मुंबई का हाल सबसे बेहाल. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.

India has recorded 40,953 new coronavirus cases in the last 24 hours. It is the highest daily-rise since November 29. This worrying surge across the country has prompted some states to consider return of school closures, restrictions on public gatherings and other virus-fighting measures, including lockdown in their worst-hit districts. Watch this report.

Advertisement
Advertisement