scorecardresearch
 
Advertisement

न‍िर्भया कांड के बाद नहीं बदली तस्वीर, देश में 10 साल में 31% बढ़े रेप केस

न‍िर्भया कांड के बाद नहीं बदली तस्वीर, देश में 10 साल में 31% बढ़े रेप केस

निर्भया कांड के बाद पूरा देश आक्रोश में था. ऐसा लगा था कि देश जाग गया है और हमारा समाज अब महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेगा और सिस्टम इन्हें गंभीरता से लेगा. लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अगले 7-8 साल में ऐसा नहीं हो पाया. इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट ने निर्भया कांड के बाद की परिस्थितियों पर रिसर्च किया है. 2013 से 2019 के बीच 2 लाख 42 हजार बलात्कार के मामले सामने आए. हर घंटे 4 बलात्कार हुए. हर रोज 95 बलात्कार हुए. यानी निर्भया कांड के बाद भी महिलाओं को लेकर सोच नहीं बदली. भारत में बलात्कार किसी महामारी से कम नहीं है.. पिछले 10 वर्षों में रेप के मामले 31 प्रतिशत बढ़े हैं.

Two days after Daughter’s Day, yet another young girl’s life in India was brutally snuffed out. The 19-year-old died in Delhi’s Safdarjung Hospital, 15 days after she was allegedly gang-raped and tortured in Uttar Pradesh’s Hathras by a group of upper-caste men. She was the fifth girl and third Dalit girl who was allegedly raped and brutally murdered in the last two months in UP.

Advertisement
Advertisement