scorecardresearch
 
Advertisement

Britain से आए लोगों के साथ Corona के Strain दस्तक, अलर्ट पर सरकार!

Britain से आए लोगों के साथ Corona के Strain दस्तक, अलर्ट पर सरकार!

आखिर कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दी. ब्रिटेन में इस नए स्ट्रेन के बाद से भारत सतर्क था. ब्रिटेन से आए मुसाफिरों की लगातार कोरोना जांच की जा रही थी. हजारों मुसाफिरों में छह ऐसे मिले जो कोरोना के नए स्ट्रेन से पीड़ित थे. भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दी है और इससे फिक्र तो बढी है लेकिन इससे निपटना आसान है. बशर्ते हम पिछले कुछ महीनों से जो सतर्कता बरत रहे हैं, उसको थोड़े और वक्त जारी रखा जाए. एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि अभी ढिलाई बरतना ठीक नहीं. डब्ल्यूएचओ ने भी कहा है कि कोरोना तेजी से फैला लेकिन ये इतना बड़ा नहीं था. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement