scorecardresearch
 
Advertisement

4 नए टीकों पर परीक्षण, अमेरिका भी देगा टीके, देखें भारत का Vaccination Plan

4 नए टीकों पर परीक्षण, अमेरिका भी देगा टीके, देखें भारत का Vaccination Plan

कोरोना संक्रमण को रोकने का एकमात्र तरीका वैक्सीन ही है. इसलिए जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट करना जरूरी है. मई में टीकाकरण की रफ्तारी बेहद धीमी रही. लेकिन सरकार ने दावा किया है कि वो इस साल के आखिर तक देश की पूरी युवा आबादी को वैक्सीनेट कर देगी. अगर ऐसा होता है तो 31 दिसंबर 2021 तक देश की 18 साल से ऊपर की आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके होंगे. लेकिन क्या ये संभव है? इस वीडियो में समझें क्या है सरकार का प्लान.

The government is confident that the country will be able to meet an ambitious target of having more than 2 billion coronavirus vaccine doses by the end of the year. In this video, watch how the government plans to achieve the target.

Advertisement
Advertisement