भारत ने ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत जमैका को कोरोना वैक्सीन भेजी हैं. इसके लिए क्रिकेटर क्रिस गेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और साथ ही भारत की जनता का भी शुक्रिया अदा किया है. क्रिस गेल ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और पीएम मोदी और देश की जनता को धन्यवाद कहा. देखें
India has sent the Corona vaccine to Jamaica as part of the 'Vaccine Friendship' campaign. For this, cricketer Chris Gayle has praised PM Narendra Modi and thanked the people of India. Chris Gayle posted a video of himself on social media and thanked PM Modi.