scorecardresearch
 
Advertisement

'Oxygen आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने बड़ा कदम उठाया', कोविड संकट को याद करते हुए बोले योगी

'Oxygen आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने बड़ा कदम उठाया', कोविड संकट को याद करते हुए बोले योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर में 9 नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करने के बाद वाराणसी पहुंचे. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ मौजूद रहे. काशी में पीएम मोदी को देखने और सुनने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे और भारी संख्या में रैली में पहुंचे. सीएम योगी ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन संकट को याद किया. योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत ने बड़ा कदम उठाया है. योगी ने कहा कि यूपी जैसे प्रदेश के लिए जहां इतनी ज्यादा जनसंख्या है वहां हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सही करना बेहद महत्वपूर्ण है. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi arrived in Varanasi after inaugurating 9 new medical colleges in Siddharthnagar. CM Yogi recalled the oxygen crisis during the second wave of Corona. Addressing the public meeting, Yogi said that India has taken a big step towards oxygen self-sufficiency. Yogi said that for a state like UP, with such a high population, it is very important to work on the health infrastructure. Watch the video.

Advertisement
Advertisement